0.60 पैसे के Penny Stock ने दिया 1 साल में 3500 पर्सेंट का रिटर्न

Spread the love

पेनी स्टॉक वे Stocks होते हैं जिनकी कीमत कम होती है, generally इनकी कीमत ₹10 से कम होती है उन्हें हम Penny stocks की श्रेणी में रखते हैं कुछ पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को मालामाल भी कर देते हैं ऐसा ही एक स्टॉक हम आज बताने वाले हैं स्टॉक का नाम है (एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ) MIC Electronics Ltd., इस कंपनी के शेयर का प्राइस 60 पैसे से ₹21 तक हो गया है इस हिसाब से कंपनी ने लगभग 3500% का रिटर्न दिया है

अगर किसी निवेशक ने ₹1,00,000 लगाए होते तो वह ₹35,00,000 हो गए हैं

MIC Electronics Limited इस कंपनी का शेयर 1 साल पहले 60 पैसे पर ट्रेड(trade) कर रहा था इस हिसाब से अगर ₹1,00,000 के शेयर खरीदे होते तो 1,66,666 शेयर आते उन्हीं शेयर की इस वक्त प्राइस ₹21 से मल्टिप्लाई करें तो लगभग 35,00,000 रुपए होते हैं बस इस वक्त तक वह सारे शेयर रखे होता कोई भी शेयर नहीं बेचा होता तो Long term का बेनिफिट मिलता हैI

कंपनी के कार्य

इस कंपनी की स्थापना सन 1988 में हुई थी तथा है इसका हेड क्वार्टर (Headquarter) हैदराबाद भारत में स्थित है एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एलईडी (LED), video display (वीडियो डिस्प्ले) के (design)डिजाइन, विकास(development) और निर्माण, High end इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार उपकरण (Telecommunication equipment) और दूरसंचार सॉफ्टवेयर(Telecom software) के विकास में एक वैश्विक अगुआ (global leader) है।

इस साल इस कंपनी के शेयरों का उच्चतम स्तर ₹39.75 है

MIC Electronics कंपनी के शेयर की प्राइस 1 साल पहले लगभग 60 पैसे थी जबकि इसका 52-week हाई ₹39.75 है वहां से शेयर में कुछ गिरावट आई है और अभी इसका करंट प्राइस ₹21 चल रहा है इस हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर 115 करोड़ रुपए है, जबकि कंपनी 18 के PE पर ट्रेड कर रही है जबकि sector का PE 30 के लगभग है

अगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link)

https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love