आज हम ऐसे 4 केमिकल स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जिनके फंडामेंटल बहुत शानदार हैं तथा पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं लेकिन अभी यह अपनी हाई से 40% तक के डिस्काउंट पर चल रहे हैं यदि इन स्टॉक्स में 40 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिल रही है तो अब इनमें एक अच्छी Value Buy बन गए हैं और स्टॉक्स में ऐसी अपॉर्चुनिटी को हमें मिस नहीं करना चाहिए I
1. Balaji Amines Ltd.-यह कंपनी एमाइंस ,डेरिवेटिव्स, स्पेशलिटी केमिकल तथा फार्मा प्रोडक्ट बनाती है तथा इसका 52-week हाई- 5223 RS. है I जबकि इसका वर्तमान प्राइस -2882 Rs. है इस प्रकार यह अपने हाई से 45 % के डिस्काउंट पर अवेलेबल (available) है
2. Laxmi Organic Industries Ltd.
यह एक स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है , तथा यह भारत का इथाइल एसिटेट का लीडिंग मैन्युफैक्चरर्स है जिसमें इसका 30% मार्केट शेयर है न्यू लिस्टेड केमिकल कंपनी है जिसका आईपीओ आया था मार्च 2021 में तथा आईपीओ का प्राइस था ₹130 वहां से कुछ ही महीनों में यह स्टॉक ₹600 के हाई को Touch किया इसका 52 Week High ₹628 तथा इसका करंट प्राइस(CMP) चल रहा है ₹420 इस प्रकार यह अपने हाई से 30% डिस्काउंट पर अवेलेबल है
3. Alkyl Amines
यह भारत का Aliphatic Amines लीडिंग मैन्युफैक्चरर्स है इसके अलावा यह स्पेशलिटी केमिकल, इंडस्ट्रियल केमिकल जैसे फार्मा केमिकल, एग्रीकल्चर केमिकल, रबर केमिकल इत्यादि का भी मैन्युफैक्चरर है दिसंबर 2020 में इस स्टॉक का प्राइस था ₹450 वहां से केवल 18 महीने में ही यह स्टॉक लगभग 10 गुना हो गया तथा जुलाई 2021 में इसने अपने उच्चतम स्तर को छुआ
इस स्टॉक का 52-week हाई है 4749 Rs. इसका करंट प्राइस चल रहा है 3009 ₹ इस प्रकार यह अपने हाई से 35 परसेंट के डिस्काउंट पर चल रहा है
4. Deepak Nitrite
यही एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसके मुख्य सेगमेंट में बेसिक केमिकल फाइन तथा स्पेशलिटी केमिकल तथा परफॉर्मेंस प्रोडक्ट आदि शामिल है 70 परसेंट मार्केट शेयर के साथ यह सोडियम नाइट्रेट का सबसे बड़ा उत्पादक है
इस कंपनी के शेयर का 52-week हाई है ₹3020 तथा करंट प्राइस है ₹2050 इस प्रकार यह अपने हाई से लगभग 30 परसेंट के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है
जैसा कि हमने इन चार दिग्गज केमिकल कंपनियों के बारे में जाना जिनमें अपने हाई से एक अच्छा करेक्शन (Correction) देखने को मिला है अभी अगर यह करेक्शन पूरा हो जाता है तो फिर से इन कंपनियों में एक अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है I इन कंपनियों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/BsbO2QkaHfE और हमारे यूट्यूब चैनल Grow with Money को सब्सक्राइब करें
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)