आज मैं आपको ऐसे 2 स्टॉक्स के बारे में बताऊंगा जो हर 3 साल में डबल हो रहे हैं अब आप कहेंगे कि कौन सी बड़ी बात है कई Stock तो 1 साल में भी डबल हो गए हैं तो नीचे दी गई इस कैलकुलेशन को समझ रहे हैं कि 3 साल में डबल होने का मतलब अगले 20 से 21 साल में यह 128 गुने तक हो सकते हैं
0 year = 1 X
after 3 year = 2x
6 year = 4x
9 year = 8x
12 year = 16X
15y = 32X
18 y = 64 X
after 21 year = 128 X
यह सभी कंपनियां मोनोपोली टाइप की कंपनी है यानी कि 100% मोनोपोली नहीं है लेकिन मोनोपोली से कम भी नहीं है मोनोपोली( Monopoly) कंपनी वह कंपनी होती है जो अपने क्षेत्र में इकलौती कंपनी होती है उस टाइप के प्रोडक्ट या सर्विस देने वाली कोई दूसरी और कंपनी नहीं होती है जैसे कि IRCTC(आईआरसीटीसी) मोनोपोली कंपनी है रेलवे की टिकट में एकमात्र कंपनी, कोल इंडिया Coal India) सेक्टर की एकमात्र कंपनी
तो शुरू करते हैं आज की वह 2 कंपनियां कौन-सी हैं जिन्होंने पिछले कई साल में अपने शेयर फोल्डर को अच्छी Wealth बना कर दी है और आगे भी ऐसी क्षमता रखती हैं
1. Pidilite industries Ltd.-
इनमें से पहली कंपनी है पिडीलाइट इंडस्टरीज लिमिटेड ,Pidilite industries Ltd इंडियन adhesives मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कई प्रकार के प्रोडक्ट जैसे कंजूमर प्रोडक्ट आर्ट मैटेरियल एंड स्टेशनरी तथा फूड एंड फैब्रिक केयर का प्रोडक्ट तथा adhesives एंड sealants आदि का निर्माण करती है इसके साथ ही यह स्पेशलिटी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट, इंडस्ट्रियल केमिकल आदि का भी निर्माण करती है I इसके मुख्य ब्रांड फेविकोल (Fevicol) को तो हम सभी जानते ही हैं फेविकोल के अलावा इसके अन्य ब्रांड जैसे Fevikwik, Dr. Fixit, M-Seal, Fevistik आदि का भी निर्माण यह कंपनी करती है
इस कंपनी का शेयर
2012 में = 200 RS.
2015 में = 500 RS.
2018 में = 1100 RS.
2021 में = 2300 RS. हो चुका है
अगर हम यही ट्रेंड फॉलो करते हैं तो
- 2024 में = 4600 Rs.
- 2027 में = 9200 Rs.
- 2030 में = 18400 Rs.
- 2033 में = 36800 Rs. तक जा सकता है
ऐसा जरूरी नहीं है कि ₹36800 हो ही जाए लेकिन यह सिर्फ पिछले रिकॉर्ड के आधार पर की गई कैलकुलेशन है जब 2012 में इसका प्राइस लगभग ₹200 था तब ₹2000 का टारगेट भी बहुत बड़ा दिखाई देता था लेकिन आज कंपनी का शेयर उससे भी ऊपर ट्रेड कर रहा है , पिछली History देखकर तो यह टारगेट आसानी से हासिल होने वाले दिखाई देते हैं
2. Berger Paints india Ltd.
यह देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है जिसका पिछले कुछ वर्षों से फास्टेस्ट ग्रोइंग पेंट कंपनी का रिकॉर्ड है यह कंपनी अलग-अलग तरह के पेंट बनाने के साथ-साथ कई अन्य प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है जैसे इंटीरियर एंड एक्सटीरियर वॉल कोटिंग ,मेटल फिनिशिंग, wood finishing तथा वॉटरप्रूफिंग etc.
इस कंपनी का शेयर
2012 में = 50 Rs.
2015 में = 150 RS.
2018 में = 320 RS.
2021 में = 760 RS. हो चुका है, अगर हम यही ट्रेंड फॉलो करते हैं तो
- 2024 में = 1520 Rs.
- 2027 में = 3010 Rs.
- 2030 में = 6080 Rs.
- 2033 में = 12160 Rs. तक जा सकता है
जैसे अभी आपने देखा कि हमने पिछली History के आधार पर Future Price निकालने की कोशिश की है , शेयर मार्केट में जो Share परफॉर्म करते हैं वह लगातार परफॉर्म करते रहते हैं वरना कहीं शेयर ऐसे भी हैं जो कई सालों से उसी प्राइस के आसपास बने हुए हैं 5 या 10 परसेंट का भी मुश्किल से होता है और कई लोग इस उम्मीद में कई सालों तक होल्ड किए रहते हैं कि कभी तो शेयर परफॉर्म करेंगे, अगर आपके पास भी ऐसे शेयर हैं तो एक बार फिर अपने पोर्टफोलियो को review कीजिए और अच्छी क्वालिटी के शेयर रखिए I
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)
Pingback: Uma Exports IPO-कीमत क्या है तथा कब बंद होगा पूरी जानकारी - ShareMarket