Top 5 Power Sector Stocks

Spread the love

पावर सेक्टर में आजकल हर रोज नए-नए डेवलपमेंट हो रहे हैं, और सरकार का भी पूरा फोकस पावर सेक्टर पर है तथा Green एनर्जी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी वजह से बड़े-बड़े Corporate ग्रुप भी इसमें खूब निवेश कर रहे हैं चाहे वह टाटा हो या अदानी ग्रुप हो या फिर रिलायंस ग्रुप सभी लोग इस सेक्टर पर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं

आज मैं पावर सेक्टर के ऐसे ही 5 स्टोक्स बताने वाला हूं जिनमें है पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है जबकि उसके मुकाबले निफ्टी (Nifty)में कोई तेजी देखने को नहीं मिली है फिर भी इन स्टॉक्स में अच्छा रिटर्न दिया है और यह तेजी लगातार कायम है

1. Orient Green Power

आज की हमारी पहली कंपनी है Orient Green Power I लगभग ₹1,000 करोड़ की मार्केट कैप की इस कंपनी ने इस साल शानदार रिटर्न दिए हैं इसकी बात की जाए तो इसका 52 Low ₹1.8 है वहां से स्टॉक में एक अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमें यह ₹28 के हाई तक पहुंच गया था अभी पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में है थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है अभी

इसका करंट प्राइस ₹14 चल रहा है तथा यह है ₹6 की वैल्यू पैर ट्रेड कर रहा है

यह रिन्यूएबल पावर (renewable energy power producer in India.) की इंडिया की लार्जेस्ट इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर है इसकी क्षमता 425 (MW)मेगावाट है यह मुख्यतः Wind Power प्रोडक्शन का कार्य करती है

2. Suzlon

-Suzlon Energy Limited is an Indian multinational wind turbine manufacturer based in Pune, India.

दूसरी कंपनी है सुजलॉन एनर्जी इस को कौन नहीं जानता, आज से 10 से 15 साल पहले का शायद ही कोई निवेशक होगा जिसके पोर्टफोलियो में सुजलॉन ना हो मेरे पास भी लगभग 10 – 12 साल पहले जब ट्रेडिंग शुरू की थी तब के इस कंपनी के शेयर हैंI

यह है भारत का लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर (Suzlon is India’s leading renewable energy solutions provider)  है, इसका मतलब Wind Energy (विंड एनर्जी )से संबंधित किसी को कोई भी यूनिट लगवानी हो तो सुजलॉन ही वह कंपनी है जो इस तरह की यूनिट को इंस्टॉल करती है

इस स्टॉक का वर्तमान प्राइस चल रहा है लगभग ₹10

जबकि इसका 52 Low ₹4.4 है वहां से स्टॉक में एक अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमें यह ₹13के हाई तक पहुंच गया था इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹ 10,000 करोड है तथा यह अपनी बुक वैल्यू से भी नीचे ट्रेड कर रहा है

3. Reliance Power

The largest power generation portfolio under development in private sector in India.

रिलायंस पावर भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिजली का निर्माण विकास तथा ऑपरेशन का कार्य करती है कंपनी के पास बिजली उत्पादन क्षमता का एक बड़ा पोर्टफोलियो है, भौगोलिक स्थिति, ईंधन प्रकार, ईंधन स्रोत के मामले में बिजली परियोजनाएं विविध होने जा रही हैं, और प्रत्येक परियोजना को उपलब्ध ईंधन आपूर्ति या लोड केंद्र के पास रणनीतिक रूप से स्थित होने की योजना है। कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है। विकासाधीन परियोजनाओं में कोयले से चलने वाली तीन (3) परियोजनाएं शामिल हैं जिन्हें कैप्टिव खानों और भारत और अन्य जगहों से आपूर्ति के भंडार द्वारा ईंधन दिया जाएगा; एक गैस से चलने वाली परियोजनाएं; और12 जलविद्युत परियोजनाएं, उनमें से 6 अरुणाचल प्रदेश में, 5 हिमाचल प्रदेश में और एक उत्तराखंड में है।

इस स्टॉक का वर्तमान प्राइस चल रहा है लगभग ₹13.75

जबकि इसका 52 Low ₹4.15 है वहां से स्टॉक में एक अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमें यह ₹19 के हाई तक पहुंच गया था इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹5,000 करोड है

4. Tata Power – India’s Largest Integrated Power Company

टाटा पावर टाटा घराने की एक कम्पनी है जो निजी क्षेत्र में विद्युत का उत्पादन, संप्रेषण एवं वितरण का काम करती है। बिजली वितरण के क्षेत्र में तो यह पहले से कार्यरत थी लेकिन बिजली उत्पादने के क्षेत्र में इसकी विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके साथ ही यह विद्युत ( Electric Vehicle ) से चलने वाले वाहनों के चार्जिंग स्टेशन में भी एक अग्रणी कंपनी है

लगभग ₹70,000 करोड की मार्केट कैप के साथ यह एक लार्ज कैप कंपनी हैं I

इस स्टॉक का वर्तमान प्राइस चल रहा है लगभग ₹ 231.75

जबकि इसका 52 Low ₹ 90 है वहां से स्टॉक में एक अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमें यह ₹253के हाई तक पहुंच गया था लगभग 50 PE के साथ यह 74 के बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है जिससे यह है थोड़ा ओवरवैल्यूड नजर आता है

5. Adani Power –India’s Largest Private Power Company 

आडाणी पॉवर लिमिटेड, आडाणी समूह की कम्पनी है जो विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से सम्बन्धित परियोजनाएँ लगाती है।Adani ग्रुप के सभी stocks की तरह इस साल इस स्टॉक ने भी बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं

इस स्टॉक का वर्तमान प्राइस चल रहा है लगभग ₹ 125.10

जबकि इसका 52 Low ₹70 है वहां से स्टॉक में एक अच्छी तेजी देखने को मिली जिसमें यह ₹166 के हाई तक पहुंच गया था इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹48,000 करोड है इस तरह देखा जाए तो यह है अपने हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है और मात्र 1.4 के बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है

इससे संबंधित वीडियो देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://www.youtube.com/watch?v=Ut1ff7vYlr4

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love

1 Comment

Comments are closed