Premier Explosives Ltd
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (पीईएल) civil requirement (नागरिक आवश्यकता) के लिए विस्फोटकों (explosives)और एक्सेसरीज की पूरी range का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की स्थापना सन् 1980 में मिस्टर A.N गुप्ता द्वारा की गई थी। इसका वर्तमान कारोबार . प्रति वर्ष लगभग रु 600 मिलियन है।स्थापना के बाद सन 1990 तक यह पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ विस्फोटक और डेटोनेटर का निर्माण करने वाली एक रिसर्च और इन्नोवेटिव कंपनी रही है I सन 2013 में Premier Explosives Limited ने निकेल हाइड्रोजन नाइट्रेट के साथ डेटोनेटर का व्यवसायिक पैमाने पर निर्माण शुरू किया जो ऐसा करने वाली दुनिया में पहली कंपनी के रूप में शामिल हुई थी
इसके साथ ही सन 2003 में रक्षा उत्पादों के लिए अपने अनुसंधान का विस्तार करते हुए Premier Explosives Limited ने सॉलिड प्रोपेलेंट (solid propellants ) के विकास में कदम रखा और आज यह भारत में आकाश (Akash), (Astra)अस्त्र जैसी मिसाइलों के लिए solid propellants की सप्लाई करने वाली एकमात्र निजी कंपनी है
Premier Explosives Ltd डिफेंस के अलावा यह कंपनी अपनी 6 निर्माण इकाइयों में खनन और बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं के लिए विभिन्न प्रकार के वाणिज्यिक विस्फोटकों का निर्माण कर रही है, जैसे कि थोक विस्फोटक, पैकेज्ड विस्फोटक, कास्ट बूस्टर, इमल्शन बूस्टर, डेटोनेटर और डेटोनिंग फ्यूज। प्रीमियर अपने सेगमेंट में एक प्रमुख company है, जिसके मार्केटिंग नेटवर्क में पूरे भारत में कंसाइनमेंट एजेंट, डीलर और हैंडलिंग एजेंट शामिल हैं। कंपनी एशिया (Asia) के कई देश, मध्य पूर्वऔर (Middle Eastern and European)यूरोप के कई देशों को अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट भी करती है
Also read (Zomato stock के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें) Zomato share price target
Fundamental of company
CMP – 319 Rs. FACE VALUE = 10 PE =44
SHARE HOLDING :-
PROMOTER HOLDING – 41.3 %
FII Holding -0.27%
DII Holding- 3.46%
Public Holding- 54.9% जैसा कि आपको दिखाई दे रहा है इसमें प्रमोटर होल्डिंग 50% से भी कम है जबकि पब्लिक होल्डिंग 50 परसेंट से ज्यादा है बस यही इस कंपनी के लिए एक थोड़ा नेगेटिव पॉइंट है
REVENUE:-
कंपनी ने सन 2019 में 253 करोड का रेवेन्यू Earn किया था जबकि सन 2020 में यह घटकर ₹164 करोड़ रह गया था जबकि 2021 में इसने 152 करोड़ का रेवेन्यू Earn किया है, इस हिसाब से लास्ट 2 सालों में इसके रेवेन्यू में थोड़ी सी कमी आई है लेकिन इसके बढ़ने की उम्मीद है जिस तरह देश में डिफेंस प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है उसको देखते हुए revenue में अच्छी Growth की उम्मीद की जा सकती है
NET PROFIT:-
कोरोनावायरस के पहले तक कंपनी ने सन 2019 में ₹10 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था उसके बाद सन् 2020 में 10 करोड़ का घाटा तथा सन् 2021 में भी 10 करोड़ का घाटा दर्ज किया है जबकि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 4.76 % है तथा ऑपरेटिंग मार्जिन 0.64% हैI
EPS (Earning per Share)
क्योंकि पिछले 2 सालों से Revenue में भी कमी देखने को मिली है इसलिए इसके ईपीएस में भी कमी देखने को मिली है जहां सन 2019 में इसका इपीएस था 10.5 जो कि अभी घटकर नेगेटिव हो गया है लेकिन आगे जैसे-जैसे रेवेन्यू बढ़ेगा तो इसका इपीएसडी बढ़ना चाहिएI
DEBT TO EQUITY:-
कर्ज का अनुपात (Debt to Equity ratio) 0.3 है जो कि काफी मेनेजेबल है जिन कंपनियों का Debt to Equity ratio 1 से कम है वह ठीक ही माना जाता है 1 से ऊपर जाने पर कंपनी के लिए नेगेटिव कहा जा सकता है इस केस में कंपनी का Debt to Equity ratio ठीक-ठाक दिखता है और कंपनी पर ज्यादा कर्ज नहीं है लेकिन कंपनी को पूरी तरह कर्ज मुक्त नहीं कहा जा सकता हैI
also read adani power share
Chart pattern
Premier Explosives Ltd .जैसा की चार्ट पर दिखाई दे रहा है 1 साल पहले इसके शेयर का प्राइस ₹140 था जो कि बढ़कर ₹319 हो गया है,इस तरह हम देख सकते हैं इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, वैसे भी इसके जो प्रोडक्ट हैं वह दूसरी अन्य कंपनी कम ही बनाती हैं इसलिए इस कंपनी को भी हम मोनोपोली कंपनी के रूप में भी देख सकते हैं चूँकि मोनोपोली कंपनियों को बाजार अच्छा Reward देता है इसलिए इस कंपनी के शेयर को Growth Stocks के रूप में भी देख सकते हैं I
अगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link)
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)