IPO क्या है?– एक कंपनी जब अपने Share को पहली बार जनता के लिए जारी करती हैI तो उसे आईपीओ (IPO)कहते हैं आई पी ओ का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफर(Initial Public Offering) होता हैIआईपीओ के जरिए ही कंपनी अपने आपको BSE (Bombay Stock Exchange) या NSE ( National Stock Exchange of India Ltd) पर लिस्टेड करती है इसके बाद ही आम निवेशक उस कंपनी के शेयरों में खरीद या बिक्री कर सकता हैI
Uma Exports IPO
Uma Exports IPO:-उमा एक्सपोर्ट लिमिटेड(Uma Exports Limited) की स्थापना सन 1988 में हुई थी यह गेहूं (wheat),चावल(Rice) चीनी मसाले, लाल मिर्च ,जीरा दाल व अन्य मसालों का बिजनेस करता है यह है एक b2b प्लेटफार्म की तरह कार्य करता है यानी कि उत्पादों की उनके निर्माताओं को आपूर्ति करता है इसके साथ ही यह इन उत्पादों का निर्यात भी करता है कंपनी ऑस्ट्रेलिया वर्मा कनाडा आदि से दालों का भारत के लिए आयात भी करती है, कंपनी तथा कुछ उत्पादों का मलेशिया श्रीलंका और बांग्लादेश आदि में निर्यात भी करती हैI
Read more about 2 stocks double every two to 3 year
IPO fund use
कंपनी आईपीओ के जरिए ₹60 इकट्ठा करेगी जिसका उपयोग वह अपनी कार्यशील पूंजी तथा अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा I
उमा एक्सपोर्ट लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65 से ₹68 के बीच रखा है तथा इसका इश्यू 28 मार्च को खुलेगा तथा 30 मार्च को बंद होगा तथा 6 अप्रैल को शेयर धारक के खाते में में कंपनी के शेयर आएंगे और इसकी लिस्टिंग 7 अप्रैल को संभव हैI
IPO Opening Date | 28 March 2022 |
IPO Closing Date | 30 March 2022 |
IPO Listing Date | 07 April 2022 |
Face Value | ₹10 per equity share |
IPO Price | ₹65 to ₹68 per equity share |
Market Lot | 220 Shares |
Min Amount 1 Lot | 14960 Rs. ( rate 68/-) |
Max amount 13 Lot | 194,480 Rs. |
Listing At | BSE, NSE |
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 752 करोड़ रही तथा इसका Net Profit (प्रॉफिट) ₹12.18 करोड़ था इस दौरान कंपनी पर ₹42करोड़ का कर्ज भी है I
क्योंकि यह IPO NSE और BSE पर लिस्ट हो रहा है इसलिए इसको भी सामान्य आईपीओ की तरह है अप्लाई कर सकते हैं अथवा बैंक से एस्बा (ASBA) करा सकते हैं I अगर आपके पास डीमैट खाता है तो आप अपने ब्रोकर से भी आईपीओ (IPO) में अप्लाई करवा सकते हैं अगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link)
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)