कई कंपनियों जैसे Bayju’s, Vedantu की तरह यह भी एक कंपनी है है जो कि कोरोनावायरस काल में है एक बड़ा नाम बन कर उभरी है Veranda Learning Solutions Ltd की स्थापना सन 2018 में हुई थी तथा यह ,छात्रों को लर्निंग Solutions उपलब्ध कराता है जिसमें कई प्रकार के छात्र है तथा बड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी, बैंकिंग, सरकारी परीक्षा तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी कई परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन(Online) तथा ऑफलाइन कोचिंग(coaching) प्रदान करता है इसके अलावा कंपनी रेलवे भर्ती बोर्ड, सीए इंटरमीडिएट, सीए फाइनल परीक्षा ,संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग राज्य सेवा परीक्षा,बीमा जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए कोचिंग उपलब्ध कराता है इसका मुख्यालय चेन्नई तमिलनाडु में स्थित है तथा कंपनी की साइट के अनुसार अभी इसके 29 सेंटर संचालित है Iआज के समय में ऑनलाइन लर्निंग भारत का एक फास्टेस्ट ग्रोइंग बिजनेस में से एक हैI
Read more about Dixontech ltd share price click here
Veranda Learning Solutions IPO price band- ₹130 से ₹137
आईपीओ के जरिए कंपनी की कुल ₹200 जुटाने की योजना है तथा इसका प्राइस बैंड रखा है ₹130 से ₹137 है तथा यह है इस 29 मार्च को खुलेगा तथा 31 मार्च को बंद होगा तथा केवल 10% रिटेल शेयर होल्डर के लिए रिजर्व रखा है
आईपीओ के द्वारा मिली रकम में से कंपनी ₹60 करोड़ कर्ज का भुगतान करने तथा ₹25 करोड़ दूसरी कंपनी का अधिग्रहण करने तथा ₹50 करोड़ कंपनी विकास कार्यों पर खर्च करने की योजना है इसके अलावा अन्य राशि को कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए उपयोग करेगी I कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (Fy 2021) में ₹2.54 करोड़ का रेवेन्यू कमाया था तथा 8.28 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दिखाया था I
IPO Details
IPO Opening Date | 29 March 2022 |
IPO Closing Date | 31 March 2022 |
Allotment Date | 5 April 2022 |
Listing Date | 7 April 2022 |
IPO Price | ₹130 to ₹137 |
Market Lot | 100 Shares |
Face Value | ₹10 |
Listing At | BSE, NSE |
कंपनी के प्रमोटरों का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है , एसेट लाइट और स्केलेबल बिजनेस मॉडल है, महामारी जैसी परिस्थितियों का इस तरह के व्यापार पर कोई खास असर नहीं पड़ता है लेकिन फिर भी कंपनी अभी तक लॉस मेकिंग कंपनी है तथा कंपनी ने अभी तक प्रोफिट नहीं कमाया है I अन्य लॉस मेकिंग कंपनियों की तरह, बहुत ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशक ही इसमें पैसा लगाए, अन्यथा इससे फिलहाल दूर रहने में ही भलाई है जब तक कंपनी साल दर साल Profit नहीं कमाती हैI इसकी तुलना में बाजार में कई अच्छे विकल्प उपलब्ध है I
क्योंकि यह IPO NSE और BSE पर लिस्ट हो रहा है इसलिए इसको भी सामान्य आईपीओ की तरह है अप्लाई कर सकते हैं अथवा बैंक से एस्बा (ASBA) करा सकते हैं I अगर आपके पास डीमैट खाता है तो आप अपने ब्रोकर से भी आईपीओ (IPO) में अप्लाई करवा सकते हैं Iअगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link)
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)
Pingback: Jeena Sikho Lifecare Limited IPO कैसे खरीदें और कब खुलेगा ? - ShareMarket