Zomato यह भारत की सबसे बड़ी(Largest) खाद्य वितरण Food delivery , भोजन और रेस्तरां डिस्कवरी सेवा प्रदाता कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत श्री दीपिंदर गोयल तथा श्री पंकज चड्डा ने सन 2008 में की थी I शुरुआत में इस कंपनी का नाम था FoodieBay जो बाद में बदलकर सन 2010 में जोमैटो कर दिया गया I
इस कंपनी का Headquarters गुड़गांव (Haryana) भारत में स्थित हैIजबकि भारत के हर छोटे-बड़े शहर तक लगभग इनकी पहुंच है I शुरुआत में इन्होंने अपने कारोबार की शुरूआत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे तथा अहमदाबाद से की थी, उसके बाद उन्होंने कारोबार का विस्तार करते हुए हैं कई और देशों में फैलाया जैसे संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, कतर, यूनाइटेड किंगडम, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, इंडोनेशिया, कनाडा, लेबनान, आयरलैंड, पुर्तगाल, आदि, 2019 तक, यह सेवा 24 देशों और 10,000 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैI
Read more about adani power share price target
Fundamental of company
Zomato कंपनी के पास कुल संपत्ति जहां 2019 में 3,314 करोड़ थीI वहीं वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 8,703 करोड रुपए हो गई है जबकि कंपनी का मार्केट कैप लगभग 66,000 करोड रुपए हैI
zomato share price – इसके शेयर का वर्तमान मूल्य है ₹84 तथा इसकी फेस वैल्यू (Face Value) है ₹1, जबकि 10 की बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही हैI
Revenue:-
Zomato कंपनी ने वर्ष 2019 में 1397 करोड़ रुपए का रेवेन्यू Earnकिया था I तथा 2020 में बढ़कर 2742 करोड़ रुपए हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021 में इसने 2118 करोड़ रुपए का रेवेन्यू किया है I
इस हिसाब से हम देख सकते हैं कि रेवेन्यू में लगातार बढ़त ही देखने को मिल रही है, सन 2019 में इसके रेवेन्यू में 187% की वृद्धि हुई थी, तथा सन् 2020 में 96 परसेंट से रेवेन्यू बड़ा था, जबकि 2021 में रेवेन्यू में लगभग 22 परसेंट की गिरावट देखने को मिली हैI
2021 में कोरोनावायरस के चलते कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया था, इसलिए शायद रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली हैI लेकिन अभी स्थिति धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही है इसलिए इस के रेवेन्यू में भी बढ़त देखने को मिल सकती हैI
NET PROFIT:-
वित्त वर्ष 2019 में कंपनी ने 955 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था I जो बढ़कर 2020 में 2367 करोड़ रुपए हो गया था, जबकि यही घाटा वित्त वर्ष 2021 में घटकर मात्र 812 करोड रुपए का रह गया है I इस तरह से कंपनी ने अभी तक है किसी भी वित्त वर्ष में है प्रॉफिट दर्ज नहीं किया है, और कंपनी लगातार घाटे में ही चल रही हैI
EPS (Earning per Share):-
क्योंकि कंपनी लगातार घाटे में हैं इसलिए ईपीएस भी कंपनी का एक से कम ही है यानी कि नेगेटिव साइट पर ही है।
DEBT TO EQUITY:-
कंपनी का Debt to Equity रेशों जीरो (0)है अर्थात कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है कंपनी कर्ज मुक्त हैI
Chart pattern- zomato share price target
Zomato IPO – इस कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई सन 2021 को आया था, तथा इसके आईपीओ प्राइस ₹76 था, इसके मुकाबले यह एनएससी (NSE) पर रु 116 पर लिस्ट हुआ था तथा इसने ₹169 के स्तर को भी छुआ था और उसके बाद से ही कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
जैसा कि हम को चार्ट पर दिखाई दे रहा है कंपनी के शेयर में है I पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, और अभी कंपनी का शेयर एक रेंज में है कि ट्रेड कर रहा हैI अगर यह ₹100 के ऊपर निकलता है तो इसमें एक तेजी देखने को मिल सकती हैI
stock market मैं कार्य करना चाहते हैं और आपके पास डीमैट खाता नहीं है, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link) https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)
Pingback: Breakout Stock For Today April 2022, intraday trading - ShareMarket
Pingback: Premier Explosives Ltd -आकाश, अस्त्र जैसी मिसाइल के लिए solid propellants manufacturer - ShareMarket
Pingback: Adani power share price, adani power news - ShareMarket