Breakout Stock For Today-आज का चार्ट ब्रेकआउट स्टॉक

Spread the love

breakout stock for today

Breakout Stock For Today

आज से हम एक नई श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं। जिसका नाम है, आत्मनिर्भर सीरीज इसमें हर रोज आपको दो या तीन ऐसे Stock बताएंगे जिन्होंने अपने चार्ट पर Breakout दिया है जिससे इन stock में trede करके एक अच्छी इनकम जनरेट की जा सकती है और हमारे देश के सभी नागरिक इसमें पार्टिसिपेट कर के अपनी ट्रेडिंग को और बेहतरीन कर सकते हैं शुरू करते हैं तो हमारा आज का पहला Breakout Stock For Today हैI

1. Tata Steel

जैसा कि नीचे टाटा स्टील के चार्ट में दिखाई दे रहा है 1370 Rs. के लेवल के ऊपर इसमें एक ब्रेकआउट (breakout) बना है जो इसको 1425 से 1430 तक ले जा सकता है।इस ट्रेड में हमें ₹1325 का स्टॉपलॉस जरूर रखना चाहिए, trend तो पॉजिटिव हुआ ही है साथ- साथ आर एस आई (RSI indicator) पर भी इसमें एक ब्रेकआउट दिया है । जैसा की चार्ट पर नीचे की तरफ दिखाई दे रहा है आर एस आई (RSI)के लेबल 60 को क्रॉस कर के ऊपर की तरफ एक Bullish trend show कर रहे हैं, जब भी आर एस आई 60 के ऊपर होता है तो स्टॉक में Bullish trend ही माना जाता है

Read more about Adani power click here

2. Bank of Baroda

आज का दूसरा Breakout Stock For Today ब्रेकआउट स्टॉक है बैंक बड़ौदा, स्टॉक का पिछला हाई ₹118 का था । जो फरवरी के महीने में लगा था अभी स्टॉक 118 के ऊपर क्लोज देने में कामयाब हुआ है ।जिससे इसमें एक ब्रेकआउट (Breakout) का कन्फर्मेशन हुआ है जो इसको ऊपर के लिए Rs.130 या ₹140 तक ले जा सकते हैं इस ट्रेड में हमें ₹113 का स्टॉपलॉस (Stoploss) जरूर रखना चाहिएI स्टॉक लगातार हायर टॉप (higher top) हायर बॉटम बनाता हुआ जा रहा है । जो stock के लिए एक बहुत अच्छा माना जाता है और Stock फिलहाल अभी bullish trend में ही है ,और अभी अपने सभी मूविंग एवरेजेस (moving averages) के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है।

3. Concor

Breakout Stock For Today third stock ने भी ₹690 के ऊपर एक अच्छा ब्रेकआउट (breakout) दिया है, जो stock को ₹750 के लेवल तक ले जा सकता है 690 के लेवल को क्रॉस करने की कई बार कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ जबकि कल उस लेवल के ऊपर क्लोज दिया है जिससे इसमें एक ब्रेकआउट Confirmation मिला है जबकि इसके लिए स्टॉप लॉस कल के नीचे यानी ₹675 पर रखना चाहिए ।

इन सभी शेयर की एक डिटेल वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें तथा चैनल को सब्सक्राइब करें हैं और उसमें चार्ट पेटर्न पर इंडिकेटर को कैसे यूज़ किया जाता है और स्टॉक को कैसे फाइंड आउट किया जाता है ,आप वहां से वह सभी वीडियो देख सकते हैं ।

https://bit.ly/3xaE24L

stock market मैं कार्य करना चाहते हैं और आपके पास डीमैट खाता नहीं है, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link) https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love