Breakout Stock For Today, intraday trading stock
हर रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो अपने बॉक्स के बाहर की तरफ ब्रेकआउट दे रहे हैं। ऐसे ही दो Breakout stock हमने आज सिलेक्ट किए हैं ,और दोनों ही कंपनियां दो अलग-अलग सेक्टर की हैं। जहां एक कंपनी जिसकी स्टॉक की प्राइस थोड़ी हाई है, और दूसरी कंपनी जिसके स्टॉक की प्राइस थोड़ी कम है यानी कि ₹20 से भी कम है तो चलिए शुरू करते हैं उसमें हमारा पहला स्टॉक है।
Breakout Stock For Today first stock:
1. Dr. Lal PathLabs Limited
Dr. Lal PathLabs Limited डायग्नोस्टिक(diagnostic) कंपनी है। जो स्वास्थ्य संबंधी कई तरह के परीक्षण करती है जैसे खून की जांच (blood test), पेशाब की जांच( urine tests) आदि तथा मानव शरीर की अन्य सभी प्रकार के परीक्षण इत्यादि। Dr. Lal PathLabs (डॉ लाल पैथ लैब) स्टॉक की बात करें तो पिछले कुछ समय से इस में लगातार एक गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अभी स्टॉक ने ₹2200 के आसपास एक सपोर्ट लिया है।
जहां से इसमें एक ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिला है, अभी स्टॉक का प्राइस ₹2800 के आसपास चल रहा है। जबकि इस Share का इस साल का हाई 4440 रुपए है, वहां से स्टॉक में एक अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है।और इस Share के जहां साल के Low की बात करें तो वह 2263 रुपए है। इस हिसाब से इस स्टॉक में ऊपर जाने की काफी संभावना है तथा stock ऊपर के लेवल से काफी सस्ता भी हो गया है।
also read Adani power share target price click here
Also Read this
Breakout Stock For Today का दूसरा Stock :
2. Yes bank
जहां तक यस बैंक की बात करें किसी समय यह मार्केट का बहुत ही पसंदीदा स्टॉक हुआ करता था लेकिन कुछ साल पहले इसमें इसमें एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिससे स्टॉक प्राइस काफी नीचे आ गए हैं तब से यह स्टॉक ₹12 से ₹14 की रेंज में ट्रेड कर रहा है, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक ने अपनी रेंज के बाहर एक ब्रेकआउट दिया है और ₹15 के ऊपर एक क्लोजिंग दी है जिससे हमें कह सकते हैं इस stock में एक ब्रेकआउट आ चुका है। जैसा की चार्ट पर दिखाई दे रहा है तथा अब इसमें बड़े लेवल देखने को मिल सकते हैं इस शेयर पर भी नजर रखी जा सकती है।
stock market मैं कार्य करना चाहते हैं और आपके पास डीमैट खाता नहीं है, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link) https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)
Pingback: Adani power share price, adani power news - ShareMarket