Fcs Software India- टारगेट कितना हो सकता है।

Spread the love

Fcs Software India

Fcs Software India टारगेट कितना हो सकता है।

एफसीएस सॉफ्टवेयर इंडिया – एफसीएस सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड (एफसीएस) एंटरप्राइज-क्लास बिजनेस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस का एक अग्रणी प्रदाता है जो व्यवसायों को अपने संचालन को प्रभावी ढंग से और कुशलता से प्रबंधित करने में मदद करता है। Fcs Software India इसका प्रमुख उत्पाद, एफसीएस बिजनेस इंटेलिजेंस सूट, कई डेटा स्रोतों में व्यापक रिपोर्टिंग और विश्लेषण क्षमताएं प्रदान करता है। FCS Business Intelligence Suite संगठनों को उनके व्यावसायिक प्रदर्शन में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और शक्तिशाली डैशबोर्ड, रिपोर्ट, स्कोरकार्ड और विज़ुअलाइज़ेशन के माध्यम से बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है। FCS Business Intelligence Suite का उपयोग दुनिया भर में 1 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जिसमें फॉर्च्यून 500 कंपनियां, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम, सरकारी एजेंसियां ​​और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं।

इसके बारे में भी पढ़ें(also read about) Paytm share price Target , कितने रुपए तक जा सकता है।

Fundamental of Fcs Software India –

Revenue-

Fcs Software India ltd इस कंपनी ने सन 2019 में ₹40Cr. का रेवेन्यू किया था जबकि सन 2020 में यह घटकर ₹37cr. रह गया तथा 2021 में और घटकर यह ₹34cr. रह गया है। इस तरह रेवेन्यू में पिछले 3 साल से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, एक और जहां सभी सॉफ्टवेयर कंपनियों के रेवेन्यू में दमदार उछाल आया है है लेकिन यह कंपनी उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाई है।

Net Profit-

अगर नेट प्रॉफिट देखते हैं तो कंपनी लगातार 3 साल से घाटा ही दर्ज कर रही है वह अलग बात है कि घाटा में लगातार कमी आ रही है जैसे सन 2019 में देखे हैं तो कंपनी ने 164 करोड रुपए का घाटा पोस्ट किया था तथा उसके मुकाबले सन 2020 में यह घाटा घटकर ₹23करोड रह गया है जबकि सन 2021 में घाटा और कम होकर लगभग ₹12करोड रह गया है तो कंपनी को अभी प्रॉफिट में आना बाकी है इसको ट्रेंड को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि कंपनी अगले एक-दो साल में प्रॉफिट दर्ज करने लगेगी

EPS and ROE

जब कंपनी कोई नेट प्रॉफिट दर्ज नहीं कर रही है तू ईपीएफ तथा आरोपी दोनों ही नेगेटिव है

इसके बारे में भी पढ़ें(also read about) Adani power share price, adani power news-Adani Group अदानी समूह अपनी स्थापना के बाद से सुर्खियां बटोर रहा है। कोयला खनन में शामिल एक छोटी कंपनी होने से यह समूह अब भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों का मालिक है।

Debt to Equity-

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है कंपनी पर थोड़ा बहुत ही कर है जो कि काफी मेनेजेबल है Debt to equity ratio एक से काफी कम हैI

Daily Chart-

Fcs software Daily chart

जैसा की चार्ट पर दिखाई दे रहा है स्टॉक पहले 1 रेंज में चला जो एक बॉक्स के रूप में आपको दिखाई दे रहा है जैसे ही उस बॉक्स के ऊपर लेवल पर ब्रेकआउट आया तो इस्टॉक ने लगभग ₹8 का हाई टच किया उसके बाद स्टॉक में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली फिर से स्टॉक consolidate होकर एक रेंज में ट्रेड कर रहा है जो बॉक्स के रूप में दिखाई दे रहा है अगर box के ऊपरी सिरे पर ब्रेकआउट दे देता है तो स्टॉक में 8 से ₹10 के लेवल दिखाई दे सकते हैंI

stock market मैं कार्य करना चाहते हैं और आपके पास डीमैट खाता नहीं है, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link) https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love

1 Comment

Comments are closed