Dixon Technologies एक उभरती हुई भारतीय कंपनी

Spread the love

लगभग 30 साल पहले सुनील वच्छानी ने 25 लाख रुपए के उधार से नई दिल्ली के बाहर किराए के शेड में 14 इंच के टेलीविजन सेट बनाना शुरू किया । यह उस समय का मामला था, जब भारत मैन्युफैक्चरिंग में पूरी तरह से पीछे था। आज इसी उधारी से वच्छानी ने 18,250 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है।जी हा हम बात कर रहे है Dixon Technologies Ltd. की !

आत्मनिर्भर भारत अभियान का फायदा  उठाने वाली कई कंपनी में से एक ये भी है. इस कंपनी के शेयर में लगातार तेजी दिख रही है. यह मिडकैप कंपनी है,  यह कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, लाइटिंग प्रोडक्ट्स और मोबाइल फोन बनाती है.. कोरोना वायरस की महामारी के चलते चीन में मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल कंपनियों की दिलचस्पी घटी है. इसका फायदा भी  भारत की इस कंपनी को मिलेगा . यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की कहानी है. यह भारत में एलईडी पैनल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. यह प्राइवेट लेबल ब्रांड्स भी बनाती है. चीन से कंपनियों के अपनी मैन्युफैक्चरिंग भारत स्थानांतरित करने का इस कंपनी को सीधे तौर पर फायदा होगा.” उन्होंने कहा कि डिक्शन के शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. कंपनी के वित्तीय नतीजे भी अच्छे रहे हैं.   कुछ लोगों का मानना है  चीन से मैन्युफैक्चरिंग को हटाकर दूसरे देश में ले जाना कंपनियों के लिए आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है. ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा है कि मूल्य के लिहाज से दुनिया के 50 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का उत्पादन चीन में होता है. वहां का सप्लाई चेन भी बहुत अच्छा है. लेकिन, चीन लेबर कॉस्ट भारत के मुकाबले तीन गुना है. इस वजह से भी दुनिया भर की कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग चीन से बाहर ले जाने के लिए विकल्प तलाश रही हैं.  जिसका फायदा Dixon Techologies जैसी भारतीय कंपनी को होगा.

Dixon Technologies के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के इक्विटी Stock Split को अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने अपने 10 रुपये फेसवैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 2-2 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर में डिवाइड करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक कंपनी अपने 10 रुपये फेसवैल्यू वाले फुल्ली पेड 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेसवैल्यू वाले फुल्ली पेड 5 इक्विटी शेयर में विभाजित करेगी। जानकारों का मानना है कि इस कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है. डिक्शन टेक्नोलॉजी का शेयर 2017 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था. पिछले 2-3  वर्षों में इस कंपनी के शेयर ने अच्छी तेजी दिखाई है  आज 24 फ़रबरी 2021 को 19913 रु. पर बंद हुआ है  इस कंपनी मैं Multibagger बनने की पूरी क्षमता है !

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love

1 Comment

Comments are closed