Indigo Paints – Fastest Growing Paint Company

Spread the love

आपको बता दें पुणे स्थित इंडिगो पेंट्स ऑपरेशनल रेवेन्यू के मामले में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी है. इंडिगो पेंट्स के पास सितंबर 2020 तिमाही तक 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं जो राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में स्थित हैं.कंपनी अपने पेंट्स Indigo ब्रांडनेम से ही बेचती है. कंपनी के कारोबार में लगातार तेजी आ रही है. लॉर्ज Products पोर्टफोलियो कंपनी की ताकत है. ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. ब्रांड इक्विटी मजबूत है. नेटवर्क डिस्ट्री ब्यू.शन भी मजबूत है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों में फैला है. पूर्व इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड अंबेसडर हैं.

 कंपनी के प्रमोटर्स में हेमंत जालान, अनिता जालान, पराग जालान, कमला प्रसाद जालान, तारा देवी जालान और हैलोजेन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं कंपनी के प्रमोटर्स को 20 साल का अनुभव है. इससे भी कंपनी को ग्रोथ का फायदा मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें की इस कंपनी का मार्केट शेयर मात्र दो फीसदी है. ऐसे में इस कंपनी के पास ग्रोथ की काफी संभावना है.

.

इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)का IPO रीटेल इनवेस्टर्स के सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुला और 22 जनवरी 2021 को बंद हुआ। ये कंपनी IPO के जरिए पैसा जुटा कर कंपनी के एक्स्पेंशन प्लान पर खर्च करेगी. इस इनवेस्टमेंट के बाद कंपनी की ऐसेट्स लगभग दो गुनी हो जाएगी. इससे कंपनी के वैल्युएशन काफी आकर्षक हो जाएंगे और कंपनी के रेवेन्यू में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी होगी. इंडिगो पेंट्स ने मंगलवार 02 feb 2021 को बाजार में मजबूत शुरुआत की, क्योंकि बीएसई पर 1,490 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 75 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,607.50 रुपये पर यह शेयर सूचीबद्ध हुआ।

Closing Price(01/04/2021) 2384.25
52 weeks High3329.95
52 weeks Low1490
Face Value10
Mkt Cap (Rs. Cr.)11,341
20D Avg Volume87,910
20D Avg Delivery60,193
Beta0.09

विशेषज्ञों ने इंडिगो पेंट्स में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इंडिगो पेंट्स देश की सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही पेंट कंपनी है. कंपनी के पास प्रोडक्टो का मजबूत पोर्टफोलियो है. कंपनी का ब्रांड नेम मजबूत है. एग्रेसिव मार्केटिंग स्ट्रै्टेजी से कंपनी का Customer बेस भी मजबूत हो रहा है. कंपनी की बैलेंसशीट क्ली्न और मजबूत है. हालांकि इसके बाद भी वाइड डिस्ट्रीब्यूशन प्रेजेंस सेट अप करने को लेकर कुछ चुनौतियां हैं.   कुछ ब्रोकरेज हाउस ने भी इंडिगो पेंट्स में निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक कंपनी की प्रति शेयर कमाई में वित्त वर्ष 2020-23 के दौरान 48 फीसदी सालाना के हिसाब से ग्रोथ दिख सकती है. वहीं इस दौरान सेल्स ग्रोथ 20 फीसदी सीएजीआर और एबिटडा 36 फीसदी रहने का अनुमान है. जो दुसरी पेंट कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहेगी. ब्रोकरेज ने कंपनी के वैल्युएशन को भी बेहतर बताया हैI

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love