Just Dial-India’s No.1 local search engine

Spread the love

जस्ट डायल भारत का स्थानीय सर्च इंजन है, जो शुरू में एक वर्गीकृत वेबसाइट के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही एक स्थानीय खोज इंजन में बदल गया।आजकल तकनीकें इतनी बढ़ गई है की आपको अगर किसी चीज की जानकारी नहीं है तो आप इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठे ही जानकारी प्राप्त कर सकते है। दोस्तों हम बात कर रहे है जस्ट डायल ऐप की जिसके द्वारा आप अपने शहर या आस-पास के शहर और आस-पास की जगहों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।Just Dial से बाजार की सारी जानकारी जिसमें कई तरह की केटेगरी आती है जैसे- Jewellery Shop, HotelsMovie, Restaurant, MedicalJobsTravel भारत की इस तरह की सभी जानकारी Just Dial पर रजिस्टर्ड होती है। यदि आपको देखना है की आपके नज़दीक मेडिकल कहाँ है या इलेक्ट्रॉनिक शॉप कहाँ है तो आप जस्ट डायल नंबर – 8888888888 पर कॉल करके पता कर सकते है या जस्ट डायल ऐप की मदद से भी जान सकते है।

जस्ट डायल के सीईओ वीएसएस मणि की कहानी बेहद रोचक है। कोलकाता में पले-बढ़े इस शख्स ने संघर्ष के बाद अपनी कंपनी को 5000 करोड़ रुपए की बनाया, जो उन्होंने 1996 में मुंबई के एक गैराज से शुरू की थी। इस कंपनी के लिए उन्हें वाइफ के गहने बेचने पड़े थे। उन्होंने किराए का फर्नीचर, कम्प्यूटर और 50 हजार रुपए से कंपनी शुरू की। मात्र 6 कर्मचारियों से कंपनी का काम शुरू किया था।आज जस्ट डायल अपनी तरह की NSE/BSE पर लिस्टेड इकलौती(monopoly) कंपनी है|

जस्ट डायल लि. शेयर हिस्‍सेदारी as on 31-12-2020

वर्गशेयरों की संख्याप्रतिशत
प्रमोटर21,997,12635.56
विदेशी संस्थान20,135,97232.55
एनबीएफसी और म्युचुअल फंड12,185,84319.70
अन्य1,599,5632.59
सामान्य जनता5,841,4229.44
वित्तीय संस्थान94,7900.15

आज जस्ट डायल अपनी तरह की NSE/BSE पर लिस्टेड इकलौती(monopoly) कंपनी है| इन सब कारोबार के अलावा अभी जस्ट डायल ने रिटेल B to B बिज़नस मैं भी JD MART नाम से Entry की है जिससे कंपनी का वैल्यूएशन और प्रॉफिट मार्जिन अच्छा होने की पूरी संभावना है. इस सेक्टर में अन्य लिस्टेड कंपनी indiamart है, जिसका वैल्यूएशन बहुत अधिक है

जस्ट डायल के शेयर ने Year 2014 मैं 1894 rs का हाई लगाया था ,तब से कई साल तक कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है, शेयर अपने लाइफ हाई से बहुत नीचे एक अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहा हैI आज की तारीख 16/04/2021 को शेयर का रेट 862 rs हैI इस हिसाब से इस कंपनी में ग्रोथ की बहुत सम्भावना हैI HERE ARE SOME QUARTER PERFORMANCE.

QUARTERLY | ANNUALJUN 2020MAR 2020DEC 2019
Total Income239.34273.09261.80
Total Income Growth (%)-12.364.31-8.69
Total Expenses136.58173.24181.19
Total Expenses Growth (%)-21.16-4.39-3.76
EBIT102.7699.8580.61
EBIT Growth (%)2.9123.87-18.10
Profit after Tax (PAT)83.3276.0762.03
PAT Growth (%)9.5322.63-19.38
EBIT Margin (%)42.9336.5630.79
Net Profit Margin (%)34.8127.8623.69
Basic EPS (₹)12.8411.709.55

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love