आज हम ऐसी कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को तो मालामाल किया ही है! साथ ही हर भारतीय की पसंद भी है,आपने और हमने सभी ने कभी न कभी तो भारतीय रेल में सफर किया ही है और ट्रैन का टिकट भी बुक किया है ! ट्रैन का टिकट बुक करने के लिए किस साइट का उपयोग करते हैं , अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह है IRCTC Limited. अपने क्षेत्र की दिग्गज इकलोती कंपनी (Monopoly Business)है,और शेयर बाजार हमेशा मोनोपोली बिज़नेस कम्पनीज को वैल्यू देता है!
वैसे भी पिछले दो तीन साल से निवेशकों ने आईपीओ से जबरदस्त कमाई की है. और इनमें भारतीय रेल (Indian Railways) की आईआरसीटीसी (IRCTC) का आईपीओ अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हुआ है. स्टॉक मार्केट में लिस्टिड होने से अब तक IRCTC के शेयर शानदार रिटर्न दे चुके हैं. मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को खरीदकर चलने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि बीते 14 अक्टूबर 2019 को शेयर बाजार (Share Market) में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई थी. 320 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले यह शेयर बीएसई (BSE) पर 101.25 फीसदी प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ था,तथा 9 मार्च 2021 को शेयर Lifetime high 2073 Rs. तक गया है इस समय यह स्टॉक 1700-1750 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
शेयर पिछले कुछ हफ़्तों से एक रेंज में ट्रेड कर रहा था, लेकिन अब शेयर ने ऊपर की तरफ एक ब्रेकआउट दिया है मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आईआरसीटीसी के स्टॉक में यह गिरावट लिवाली को बढ़ावा देगी और यह जल्द ही यह एक बार फिर 2000 रुपये के लेवल के पार कर जाएगा. और भविष्य में भी अपने निवेशकों को अच्छी वैल्यू बनाकर दे सकता है
(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)