Ruchi Soya FPO: 40% Discount पर खरीदना चाहिए या नहीं ?

Spread the love

रुचि सोया की स्थापना सन 1986 में हुई थी लेकिन अभी यह है पतंजलि समूह ( Patanjali Group)का हिस्सा है भारतीय तेल क्षेत्र में है यह अग्रणी कंपनी है तथा एफएमसीजी (FMCG ) Products का निर्माण भी यह कंपनी करती है I सोया प्रोडक्ट्स में भारत का सबसे बड़ा ब्रांड हैI यह खाद्य उत्पादों के अलावा सोया प्रोटीन ,हनी (Honey), आटा, palm oil ,बिस्किट, कुकीज ,और rusk, नूडल्स आदि का निर्माण भी करती है तथा न्यूट्रेला ब्रांड के तहत अपनी एक प्रीमियम उत्पादों का भी निर्माण करती है तथा पिछले साल तक कंपनी के 22 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और लगभग 4,50,000 रिटेल आउटलेट हैI

FPO Details-

कंपनी ने 4300 करोड का एफपीओ जारी किया है तथा उसका प्राइस बैंड रखा है 615 से ₹650 I जबकि कई analysist का कहना है कि प्राइस बैंड काफी डिस्काउंट पर रखा गया है निवेशक लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश कर सकते हैंI अगर हम ऊपरी सीमा 650 के प्राइस बैंड पर भी बात करते हैं तो भी मौजूदा प्राइस(CMP) ₹900 से 40 % के डिस्काउंट पर हैI कंपनी का मौजूदा PE 31 चल रहा है जबकि एपीओ का जो प्राइस है वह 21 के मल्टीपल पर हैI

इस FPO से मिली राशि को कंपनी कुछ कर्ज को वापस करने तथा कुछ Working कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य में करेगी I

read more top 5 power sector stocks

Time Line-

रुचि सोया एफपीओ के खुलने की तारीख 24 मार्च, 2022 है और अंतिम तारीख 28 मार्च, 2022 है। यह इश्यू 6 अप्रैल, 2022 को सूचीबद्ध हो सकता है।

FPO Opening Date 24 March 2022
FPO Closing Date28 March 2022
Allotment Date 31 March 2022
Face Value₹2 per equity share
IPO Price₹615 to ₹650 per equity share
Market Lot21 Shares

IPO Listing Date
6 April 2022

क्योंकि यह IPO NSE और BSE पर लिस्ट हो रहा है इसलिए इसको भी सामान्य आईपीओ की तरह है अप्लाई कर सकते हैं अथवा बैंक से एस्बा (ASBA) करा सकते हैं I अगर आपके पास डीमैट खाता है तो आप अपने ब्रोकर से भी आईपीओ (IPO) में अप्लाई करवा सकते हैं अगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैंI (Click below link)

https://digikyc.sbismart.com/SBIDIY/register?utm_source=DIGIFREE&utm_medium=Referral&utm_campaign=13az6222xb80

(ब्लॉग पर दी सभी सामग्री केवल जानकरी के उद्देश्य से है ये कोई Buy/Sell की recommendation नहीं है।पाठक निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या  स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है,इसलिए यहाँ दी गई किसी भी जानकारी की वजह से हुऐ किसी भी नुकसान के लिए इस ब्लॉग के लेखक व ब्लॉग जिम्मेदार नही होंगे।)


Spread the love